हेलेन केलर

June 20, 2022 0 By Yatharth

समाजवादी लेखक और कार्यकर्ता की याद में

27 जून 1880 – 1 जून 1968

19 महीने की उम्र में बीमारी से लड़ते हुए अपनी देखने और सुनने की क्षमता खो देने वाली हेलेन केलर इसके बावजूद हर मुश्किल से लड़ कर एक लेखक और कार्यकर्ता बनीं। वे 1902 से 1921 तक अमेरिका की समाजवादी पार्टी (एसपीए) की सदस्य रहीं और मजदूर वर्ग के पक्ष में खुलेआम लिखती और प्रचार करती थीं।

“यह देश सबसे अमीर लोगों के लिए, कारपोरेशनों के लिए, बैंकरों के लिए, भूमि सट्टेबाजों के लिए और श्रम के शोषकों के लिए चलाया जाता है। मानवजाति के अधिकांश लोग मेहनतकश हैं। जब तक उनकी उचित मांग – उनकी जीवन-जीविका का स्वामित्व और नियंत्रण – शून्य के बराबर है, तब तक हमारे पास न तो पुरुषों के अधिकार हो सकते हैं और न ही महिलाओं के। मानवजाति का अधिकांश हिस्सा औद्योगिक उत्पीड़न के तले दबा दिया गया है ताकि चंद लोग आराम से रह सकें।”