फिदेल कास्त्रो

November 15, 2022 0 By Yatharth

क्यूबा क्रांति के अग्रणी नेता और भूतपूर्व राष्ट्रपति का छठा स्मृति दिवस

(13 अगस्त 1926 – 25 नवंबर 2016)

“हमारा देश दूसरे लोगों पर बम नहीं गिराता; ना ही उनके शहरों को ध्वस्त करने के लिए हजारों हवाईजहाज भेजता है. हमारे देश के पास परमाणु हथियार नहीं है! हमारे देश के पास जैविक हथियार नहीं है! हमारे देश के सैकड़ों हजारों डॉक्टर और वैज्ञानिक इस बात को बखूबी समझते हैं कि जब किसी के अंदर से जिंदगियां बचाने की आवाज आती हो, तो उस वैज्ञानिक या डॉक्टर के लिए ऐसे जीवाणु या विषाणु बनाना बिलकुल विरोधात्मक होता है जिससे किसी की जान चली जाए. … क्यूबा के सैकड़ों हजारों डॉक्टर अपनी सेवाओं को दुनिया के सबसे सुदूर और खतरनाक जगहों तक ले गए हैं. एक दिन मैंने कहा था कि हम दुनिया के किसी भी हिस्से में अचानक हमला ना कभी कर सकते हैं ना करेंगे, लेकिन इसके बजाय, हम उन जगहों में जरूरी डॉक्टर भेजेंगे.

बम नहीं डॉक्टर! स्मार्ट हथियार नहीं जो निशाने पर लगते हैं, डॉक्टर, क्योंकि अंत में, एक हथियार जो धोखे से मारता हो वो एक बुद्धिमान हथियार कतई नहीं हो सकता!”