November 14, 2021 0 पूंजीवादी गलाकाट प्रतिस्पर्धा और शारीरिक फिटनेस By Yatharth जिस तरह नारीवाद ने उन तरीकों की आलोचना और जांच की है जिसमें महिलाओं और स्त्रीत्व को एक विकृत नीयत से एक विशिष्ट तरीक़े से वस्तु के रूप में प्रस्तुत किया जाता है, उसी तरह मर्दानगी के महिमामंडन पर सामाजिक डिबेट चलाए जाने की ज़रूरत है।