पेरिस कम्यून की 150वीं वर्षगांठ (1871-2021)
December 18, 2021पटना के आई.एम.ए. हॉल में 28 नवंबर 2021 को ‘पेरिस कम्यून समारोह आयोजन समिति‘, जिसमें बिहार के विभिन्न क्रांतिकारी संगठन शामिल थे, द्वारा मजदूर वर्ग के प्रथम राज्य ‘पेरिस कम्यून’ की स्थापना के 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया।
विषय : ‘पेरिस कम्यून के सबक और भारत में मजदूर वर्ग के समक्ष पेश चुनौतियां’