मासा द्वारा दक्षिण क्षेत्रीय मजदूर कन्वेंशन हैदराबाद में सफलतापूर्वक संपन्न

September 18, 2022 0 By Yatharth

13 नवंबर को दिल्ली में अखिल भारतीय रैली का आह्वान

मजदूर अधिकार संघर्ष अभियान (मासा) | रिपोर्ट

हैदराबाद (तेलंगाना), 31 जुलाई 2022 : लेबर कोड, निजीकरण तथा सरकार की मजदूर-विरोधी नवउदारवादी नीतियों के खिलाफ रविवार, 31 जुलाई को मजदूर अधिकार संघर्ष अभियान (मासा) का दक्षिण क्षेत्रीय कन्वेंशन डिस्टेंस एजुकेशन ऑडिटोरियम, ओस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद में जोशो-खरोश के साथ संपन्न हुआ और 13 नवंबर को देश की राजधानी दिल्ली में विशाल प्रदर्शन का आह्वान किया गया।

कन्वेंशन में मजदूर विरोधी चारो श्रम संहिताएं रद्द करके मजदूर हित में श्रम कानूनों में संशोधन करने; सार्वजनिक व सरकारी कंपनियों-संपत्तियों के निजीकरण पर रोक लगाने व बुनियादी उद्योगों का राष्ट्रीयकरण करने; महंगाई पर रोक लगाने; सबको स्थाई रोजगार देने; ट्रेड यूनियन व आंदोलन के अधिकारों पर हमले बंद करने; मजदूर आंदोलनों व जनवादी शक्तियों का दमन बंद करने; एक हजार रुपये न्यूनतम दैनिक मजदूरी और सभी बेरोजगारों को पंद्रह हजार रूपए मासिक भत्ता देने; नीम ट्रेनी, स्कीम, गिग, प्लेटफॉर्म, घरेलू आदि समस्त मजदूरों को कामगार का दर्ज देने; कार्यस्थल व सामाजिक सुरक्षा मजबूत करने; समान काम पर समान वेतन देने; आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य व खाद्य सुरक्षा मजबूत करने और जाति-धर्म, लिंग आधारित भेदभाव व नफरत की राजनीति बंद करने आदि की मांग बुलंद हुई।

मासा की ओर से हैदराबाद में यह दूसरा क्षेत्रीय कन्वेंशन था, जिसे मासा की दक्षिण भारतीय कमेटी ने आयोजित किया। इससे पूर्व पहला क्षेत्रीय कन्वेन्शन 2 जुलाई को कोलकाता में हुआ था, जिसे पूर्वी भारतीय कमेटी ने किया था। तीसरा क्षेत्रीय कन्वेंशन उत्तर भारतीय कमेटी की ओर से 28 अगस्त को दिल्ली में हुआ।