विक्टर लिडियो जारा मार्टिनेज
September 18, 2022चिली के क्रांतिकारी संगीतकार, कवि व कम्युनिस्ट कार्यकर्ता, जिन्हें अमेरिका द्वारा साल्वाडोर अल्लेंदे की सरकार को जबरन हटाने के क्रम में तानाशाह पिनोशे द्वारा गिरफ्तार करके प्रताड़ित किया गया और अंततः उनकी हत्या कर दी गयी, की याद में उनके गीत ‘मैनिफेस्टो (1973)’ का एक अंश
मेरा गिटार अमीरों के लिए नहीं
नहीं, हरगिज नहीं।
मेरा गीत उस सीढ़ी के बारे में
जिसे हम सितारों तक पहुंचने के लिए बना रहे।
क्योंकि एक गीत के मायने तभी हैं
जब वह नसों में धड़के
उसके जो गीत गाते हुए,
ईमानदारी से अपना गीत गाते हुए मर जाएगा।
अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद : ए प्रिया