‘आज बाजार में’ – फैज अहमद फैज

March 13, 2023 0 By Yatharth

मशहूर क्रांतिकारी शायर के 112वें जन्म दिवस पर उनकी नज्म

चश्म-ए-नम जान-ए-शोरीदा काफी नहीं

तोहमत-ए-इश्क-ए-पोशीदा काफी नहीं

आज बाजार में पा-ब-जौलां चलो

दस्त-अफ्शां चलो मस्त ओ रक्सां चलो

खाक-बर-सर चलो खूं-ब-दामां चलो

राह तकता है सब शहर-ए-जानां चलो

हाकिम-ए-शहर भी मजमा-ए-आम भी

तीर-ए-इल्जाम भी संग-ए-दुश्नाम भी

सुब्ह-ए-नाशाद भी रोज-ए-नाकाम भी

उन का दम-साज अपने सिवा कौन है

शहर-ए-जानां में अब बा-सफा कौन है

दस्त-ए-कातिल के शायां रहा कौन है

रख्त-ए-दिल बांध लो दिल-फिगारो चलो

फिर हमीं कत्ल हो आएं यारो चलो