अक्टूबर क्रांति और इस रास्ते पर चलने की जरूरत के बारे में चंद बातें
संपादकीय, सर्वहारा, 30 अक्टूबर 2025 अक्टूबर क्रांति – मजदूर-मेहनतकश वर्ग की समाजवादी क्रांति – 25 अक्टूबर 1917 को शुरू हुई और अगले दिन यानी 26 अक्टूबर की शाम तक संपन्न भी हो गई थी। मजदूर-मेहनतकश वर्ग ने पूंजीपति वर्ग की सत्ता उलट दी थी और लेनिन द्वारा निर्मित बोल्शेविक पार्टी के नेतृत्व में सत्ता अपने…
