दिल्ली के मायापुरी में मजदूरों के डिमांड चार्टर पर राजनीतिक अभियान की शुरुआत
December 18, 2023जमीनी रिपोर्ट
दिल्ली, 1 दिसंबर 2023 : आज से मायापुरी औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों की जीवन जीविका के मौलिक मुद्दों पर तैयार किए गए 19 सूत्री “चार्टर ऑफ डिमांड” पर आईएफटीयू (सर्वहारा) और श्रमिक सहयोग केंद्र द्वारा एक राजनीतिक अभियान की शुरुआत की गई।
मायापुरी दिल्ली के पुराने औद्योगिक क्षेत्रों में से एक है जहां छोटे व लघु उद्योग कार्यरत हैं। कीर्ति नगर और दिल्ली कैंट रेल स्टेशन के बीच स्थित इस क्षेत्र में रेल लाइन से लगी मजदूरों की लंबी झुग्गी बस्ती है जिसमें भिन्न राज्यों से आए दसों हज़ार मजदूर दशकों से अमानवीय परिस्थितियों में रहने और प्रतिदिन इन उदासीन फैक्ट्रियों कारखानों में अपनी श्रमशक्ति बेच कर किसी तरह अपना पेट पालने के लिए मजबूर हैं।
अभियान में तात्कालिक आर्थिक समस्याओं पर संघर्ष शुरू करते हुए इन समस्याओं की जड़ – पूंजीवादी व्यवस्था – को उखाड़ फेंकने की अंतिम और निर्णायक लड़ाई की तैयारी करने का आह्वान किया गया है।